पाकुड़। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आगामी 16 अक्टूबर यानी रविवार से उच्च विद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया जाएगा। एसोसिएशन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्राचार कर स्कूलों को सूचना देने का अनुरोध किया है।
इस संबंध एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन 5 अक्टूबर से होना था। लेकिन बारिश की वजह से टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पाया। आगामी 16 अक्टूबर से नई तिथि निर्धारित की गई है। आयोजित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला टीम में शामिल किया जाएगा। जिन स्कूलों की टीम को टूर्नामेंट में भाग लेना है, वो मोबाइल नंबर 7717765605 और 7903823082 पर संपर्क कर सकते हैं।
इधर टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी एवं कोषाध्यक्ष गणपत सिंह सहित प्रमोद नागलिया, रानू सिंह आदि तैयारी में जुट गए हैं।