समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में समाचार जगत के एक दैनिक और पाक्षिक अखबार का लोकार्पण किया गया। पाकुड़ के युवा पत्रकारों ने खबरों से आम लोगों को रूबरू कराने का जिम्मा उठाया।
जागता झारखंड दैनिक समाचार पत्र और झारखंड नामा पाक्षिक ने अपने लॉंचिंग के समय सोमवार को शहर के पत्रकारों, समाजसेवियों और कई पाठकों को अपना गवाह बनाया। सभी लोगों ने एहसान आलम औऱ अमित दास को अनन्त बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति स्वयं में एक सराहना और सहयोग की सहमति सी दिखती है। कुल मिलाकर अख़बारों के इस शुरुआत ने एक नई आशा, नई आवाज़ को पाकुड़ जिले के लिए नई उम्मीद के रूप में दिख रहा है।
इस हिन्दी दैनिक जागता झारखंड और हिन्दी पाक्षिक झारखंड नामा की लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् पाकुड़ कोशलेश यादव ने दीप प्रज्वलित और राष्ट्रगान से कार्यक्रम शुरू किए।
वहीं प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, समाजसेवी विश्वनाथ भगत, भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अमृत पांडेय, खेल संघ के रणवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयदेव मंडल, वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम मौजूद थे। जो अपने अपने विचार रखे और दोनो समाचार पत्र के संपादक को बधाई दी।
इस अवसर पर पत्रकार तारक भगत, प्रीतम यादव, अभिषेक तिवारी, गुंजन आनंद, अविनाश मंडल, मुसरफ सेख, परवेज मुशर्रफ, ब्रजेश पाठक, बाबर अली, अय्यूब आलम, समीर अली एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।