
हिरणपुर । थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में हो रहे रामनवमी व रमजान पर्व को देखते हुए इंस्पेक्टर सुरेंद्र रविदास व सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को रामनवमी त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था की बहाली को ले फ्लैग मार्च निकाला।
वही फ्लैग मार्च हिरणपुर थाना से निकलकर मुख्य पथ होते हुए कमलघाटी-हाथकाठी गांव होते हुए पूरे इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान सीओ ने आम लोगों से अपील किया कि रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना करें।
वही इंस्पेक्टर सुरेन्द्र रविदास ने कहा कि शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि पर्व को लेकर सरकार से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें और कराएं।
मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के अलावा एएसआई राजेश कुमार, छोटेलाल यादव आदि काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।