समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की.अपराध गोष्ठी में पूर्व में किए गए थानावार मुकदमों की समीक्षा की गई.कितने मुक़दमों का निष्पादन किया गया उसकी भी समीक्षा की गई.वहीं माननीय न्यायालयों द्वारा जारी किए गए वारंट,कुर्की जब्ती के निष्पदन को लेकर चर्चा की गई है.अपराध के बिंदुओं पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा की थानेदारों को निर्देश दिया गया है की चौकीदार के माध्यम से आने- जाने वालों पर कड़ी नजर रखें,और अगर कोई व्यक्ति बिना कुछ काम किए अच्छे ढंग से रॉयल जिंदगी जी रहा है या काफ़ी रुपया पैसा अचानक हो गया है तो उसकी आय का श्रोत का पता लगाए.उन्होंने कहा होली पर्व शुक्रवार को है इसपर भी हमलोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से नजर बनाये हुए है.शांति समिति की बैठक कर पूरी मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी.पाकुड़ की शांतिप्रिय जनता है उनके सहयोग से पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा.एसडीपीओ ने बताया की उपायुक्त महोदय के द्वारा नोटिस जारी किया गया है.जिन्होंने बैंक से लोन लेकर भुगतान नहीं किया है वारंट जारी हुआ है.जल्द ही नोटिस भेजवाया जाएगा और जो लोग लोन का भुगतान नहीं कर रहे है उन्हें जेल भेजा जाएगा.पचास लोगों का वारंट आया हुआ है. सभी थाना प्रभारी को वारंट दे दिया गया है.सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजे. एसडीपीओ ने अपील किया है की जिले के जो भी व्यक्ति बैंक से लोन लिए है वे अविलम्ब पुलिस को पकड़ने से पहले बैंक लोन भुगतान कर दें.मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा,मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय,हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, लिट्टीपाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर अनील कुमार गुप्ता,एससी-एसटी थाना प्रभारी, सिमलोंग प्रभारी, लिट्टीपाड़ा प्रभारी मौजूद थे.