समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के राज हाई स्कूल रोड में गुरुवार को सिटी मेड होम्यो क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तस्लीम आरिफ बुलेट एवं एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मो. हंजिला शेख ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान होम्यो क्लीनिक के संचालक डॉ अबू तालिब शेख के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ रेशमा खातून भी मौजूद थी। उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सक दंपत्ति के परिजन एवं काफी संख्या में लोग शामिल हुए। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने चिकित्सक दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ अबू तालिब एवं डॉ रेशमा खातून ने मरीजों को बेहतर सेवा का भरोसा दिलाया। डॉ अबू तालिब शेख ने बचपन की ख्वाहिशों का जिक्र करते हुए कहा कि हमेशा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहकर गरीबों की सेवा मेरा सपना रहा है। उम्मीद करता हूं मेरे सपनों को साकार करने में सिटी मेड होम्यो क्लीनिक एक बेहतर माध्यम साबित होगा। इसलिए मैं और मेरी धर्मपत्नी डॉ रेशमा खातून ने सिटी मेड होम्यो क्लीनिक खोलने का मन बनाया।


ताकि इसके जरिए गरीब मरीजों को भी बेहतर सेवा दे सकूं। मैं चाहता हूं कि मरीज हमारे क्लीनिक में आए और हमें सेवा का अवसर दें। उद्घाटन समारोह में डॉ रेशमा खातून ने कहा कि एक महिला होने के नाते शुरू से ही महिला मरीजों की सेवा करने की तमन्ना रही है। निश्चित तौर पर इस क्लीनिक में महिला मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि पाकुड़ में इस तरह के होम्यो क्लीनिक का खुलना बेहद ही खुशी की बात है। इससे भी खुशी की बात है कि होम्योपैथी से पति-पत्नी दोनों चिकित्सक इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकुड़ को एक चिकित्सक मिल गया, यह भी सौभाग्य की बात है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरी यकीन के साथ कह सकता हूं कि डॉ अबू तालिब के साथ-साथ डॉ रेशमा खातून अपनी चिकित्सीय सेवा से सिटी मेड होम्यो क्लीनिक के साथ ही पाकुड़ जिले का नाम रोशन करेंगी। पाकुड़ ही नहीं, बल्कि बाहर से भी मरीज इलाज कराने सिटी मेड होम्यो क्लीनिक आएंगे। एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष मो. हंजिला शेख ने भी चिकित्सक दंपति को दुआओं से नवाजा। उन्होंने कहा कि पाकुड़ जैसे पिछड़े जिले के लिए इस तरह के क्लीनिक का खुलना खुशी की बात है। पाकुड़ में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही लचर स्थिति में है। ऐसे में सिटी मेड होम्यो क्लीनिक में मरीजों के बेहतर इलाज की उम्मीद करता हूं। इसका सीधा लाभ गरीब परिवार के मरीजों को मिलेगा।उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन डॉ अजीजुर रहमान ने किया। मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम, एसडीपीआई के हबिबुर रहमान आदि मौजूद थे।
