अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत मॉडल स्कूल काशिला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक खुशखबरी हैं। मॉडल स्कूल काशिला के छात्रों को जल्द ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। यहां के छात्र और छात्राएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। मॉडल स्कूल के पास ही हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से 2 करोड़ 26 लाख की लागत से हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। यह हॉस्टल एक सौ बेड का होगा, जिसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण हो जाने से मॉडल स्कूल काशिला के छात्रों को घर से आना-जाना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब इन छात्रों को आना-जाना कर स्कूल आने के झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी। यहां हॉस्टल के बन जाने से खासकर गरीब परिवार से आने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा जो छात्र किराए देकर वाहनों से स्कूल आना जाना करते हैं, उन्हें भी राहत मिल जाएगी। इधर जानकारी मिली कि एक साल के अंदर हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद छात्रों के रहने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। यह भी जानकारी मिली कि हॉस्टल का निर्माण वी एंड एम इंटरप्राइजेज देवघर के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका प्रोपराइटर उमेश चंद्र सिंह बताए जा रहे हैं। हॉस्टल में 100 बेड की सुविधा के साथ-साथ किचन और डाइनिंग हॉल की भी सुविधा रहेगी।
हॉस्टल निर्माण से छात्रों में खुशी का माहौल
इधर हॉस्टल के निर्माण से काशिला मॉडल स्कूल के छात्रों में खुशी का माहौल है। मॉडल स्कूल के पास बन रहे हॉस्टल निर्माण कार्य को देख छात्रों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है। बुधवार को स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचे छात्रों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब हमें घर से आना-जाना करना नहीं पड़ेगा। अब हम हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर पाएंगे। यह भी कहा कि हमें काफी दूरी तय कर स्कूल आना पड़ता है। इससे रास्ते में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके साथ-साथ काफी बच्चों को किराए देकर टोटो वाहनों से भी स्कूल आना पड़ता है। अब हॉस्टल के बन जाने से हम छात्र-छात्राएं यहां रहकर पढ़ाई कर पाएंगे। यह हम छात्रों के लिए बहुत ही खुशी की बात है।
मॉडल स्कूल काशीला में 220 छात्र-छात्राएं अध्यनरत
मॉडल स्कूल काशिला में वर्तमान में 220 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इनमें छात्रों की संख्या 151 और छात्राओं की संख्या 69 है। मॉडल स्कूल काशिला में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इस मॉडल स्कूल की स्थापना साल 2011 में हुई थी। उस दौरान कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई होती थी। इधर साल 2016 से प्लस- टू की पढ़ाई भी शुरू किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मड़ैया ने कहा कि मॉडल स्कूल काशिला के लिए हॉस्टल का निर्माण खुशी की बात है। निश्चित रूप से छात्रों को बहुत सहूलियत होगी।
