
हिरणपुर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़ाई गांव में बीते शनिवार देर रात एक घर में आग लगने से बाइक समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
इस घटना को लेकर पीड़ित तोड़ाई निवासी जवाहरलाल मंडल ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते शनिवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे घर में रखा एक बाइक सहित 50 क्विंटल गुड़, 10 क्विंटल चावल एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
इस घटना के बाद करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पुत्र के मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी गई। इसकी सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस घटना के बाद परिजन काफी डरे सहमे हुए हैं।
इस बावत थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें-