समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन ने एक बार फिर मानवता दिखाई है। इस बार सड़क दुर्घटना के एक पीड़ित परिवार को राशन पहुंचा कर फाउंडेशन ने मानवता का मिसाल दिया है। फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख खुद अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर राशन उपलब्ध कराया है। दरअसल सदर प्रखंड के नवादा गांव के एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया था। गत 1 मार्च की मध्य रात्रि पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस परिवार के मुखिया अलीम शेख अपनी बीमार पत्नी को एंबुलेंस से इलाज के लिए कोलकाता ले जा रहे थे। इसी दौरान एम्बुलेंस को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे अलीम शेख की दूसरी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्र बहू की मौत हो गई थी। इस घटना में अलीम शेख खुद और उसका एक पुत्र भी घायल हो गया था। अलीम शेख का अभी भी इलाज चल रहा है और उनकी बीमार पत्नी की हालत भी अच्छी नहीं है। पूरे परिवार के सामने दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इंसानियत फाउंडेशन ने इस पीड़ित परिवार को मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इंसानियत फाउंडेशन के साथियों ने बुधवार की शाम नवादा गांव स्थित घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सुखा राशन उपलब्ध कराया। इंसानियत फाउंडेशन के सचिव ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इस वक्त परिवार को सहयोग की काफी आवश्यकता है। इंसानियत फाउंडेशन की ओर से एक छोटा सा सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रुप के माध्यम से हमारे साथियों ने जिससे जो संभव हो पाया, पीड़ित परिवार के लिए सहयोग किया। मैं अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं और लोगों से भी अपील करता हूं कि जो भी सक्षम है, परिवार को मदद के लिए आगे आए।