Homeपाकुड़इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुस समद के नेतृत्व में सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता...
Maqsood Alam
(News Head)

इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुस समद के नेतृत्व में सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता शामिल हुए कांग्रेस पार्टी में!

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ -शहर के लड्डू बाबू आमबगान में कांग्रेस जिला एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटि के तत्वधान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मौजूद थे। समारोह में आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर और मंत्री आलमगीर आलम की विकास पॉलिसी को देखते हुए इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुस समद के नेतृत्व में सैकड़ों आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।मंत्री ने सभी लोगों को माला पहनाकर और पार्टी का झंडा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि वे कहते हैं कि पुल पुलिया अस्पताल,सड़क निर्माण का कार्य खुद किया है।उन्हें पता नही है कि पेड़ लगाने वाले का नाम होता न कि फल खाने वाले का नाम होता है।उन्होंने कहा की वे जिन जिन काम को अपने नाम गिना रहे हैं उसका कागज निकाले आखिर किनके द्वारा काम पास कराया है।उन्होंने कहा अबतक जितने भी विकास कार्य हुए हैं सभी काम मेरे द्वारा पारित कराया गया है।वे झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं।मंत्री ने कहा जब पहली बार विधायक बनकर पाकुड़ आया था उस दौरान पाकुड़ जिला बना था।जिला बनने के बाद भी जिला मुख्यालय में मात्र डीसी,एसपी और माइनिंग ऑफिसर सहित दो से तीन ऑफिसर बैठा करते थे।हमारी प्रयास से सभी विभाग के अधिकारी बैठने लगे।अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि वे बताएं पाकुड़ का इतिहास?वे इतिहास जानते ही नहीं है।पाकुड़ क्षेत्र के मनिरामपुर, गगनपहाड़ी, झिकरहट्टी सहित दर्जनों गांव तक मुख्यालय जाने का रास्ता नही था।काफी मुश्किल से लोग बंगाल होकर आते थे।हमारे प्रयास से चंद मिनटों में गांव के लोग अब शहर पहुंच रहे हैं।यहां तक कि पाकुड़ से बड़हरवा का सफर घण्टों में तय किया करते थे,लेकिन अब मिनटों में तय कर रहे है। वहीं अब्दुस समद ने कांग्रेस का दामन थामने के पश्चात अपने संबोधन में कहा की कई वर्षों से राजनीति में जुड़ा हुआ हूँ।फिलहाल आजसू पार्टी में थे।वे कहते हैं आजसू के नेता का ज्ञान के अभाव के कारण और पार्टी में सम्मान नही मिलने के कारण हमलोगों ने कांफ्रेंस का दामन थामा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा,सबको एक साथ लेकर चलने की विचारधारा ने हमें खींचकर लाया है।ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य को लेकर आमजनता में एक खुशी देखी जा रही है।समद ने पूर्व विधायक अकिल अख्तर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह नही पता जिले में कौन कौन अधिकारी बैठते हैं और कितने विभाग और कितने कार्यालय है। आमजनता का भला उनके द्वारा किसी प्रकार का नही होने वाला।मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद,प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक,प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम,देवीलाल मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन,जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज,सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, जिला परिषद प्रतिनिधि बदरुल सेख, रामविलास महतो,अधिवक्ता निरंजन मिश्रा,असगर अली,पप्पू गंगवानी, युवा उपाध्यक्ष बिलाल शेख,मुखिया अबूताहिर शेख,सलीम शेख, मोरफुल शेख,अनवर शेख,मुजीबुर शेख,नसीम शेख,गुलाम रसूल, अजीजुर रहमान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments