पाकुड़। जिला परिषद की महिला सदस्यों की कुछ कुर्सी पर इन दिनों उनके पति या प्रतिनिधि कब्जा जमाए हुए हैं। पुराना समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में बैठक की तस्वीरों से तो यही प्रतीत हो रहा है। अखबारों में भी उनकी तस्वीरें छप रही है।
इधर 9 अक्टूबर की ही बात करें तो जिला परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक में कई ऐसे चेहरे दिखे, जो निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के पति या प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं। बुधवार को भी कार्यालय की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें महिला जिप सदस्यों के पति या प्रतिनिधि कुर्सी पर बैठे हैं। इनमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 की निर्वाचित महिला सदस्य रोजिना बीवी के पति रकिबुल शेख भी शामिल है।
यहां बताना जरूरी होगा कि रकीबुल शेख बतौर सहायक प्राध्यापक (पारा शिक्षक) के रूप कार्यरत है। इनके अलावा तस्वीर में कई और भी चेहरे दिख रहे हैं, जो कुछ महिला सदस्यों के प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं। जिला परिषद कार्यालय की कुर्सियों में निर्वाचित महिला सदस्यों की कुर्सी पर पति या प्रतिनिधियों का कब्जा चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष स्थान दी गई है। लेकिन सरकार के इस उद्देश्य को नाकाम बनाने की कोशिश उन निर्वाचित महिलाओं के ही पति या अन्य रिश्तेदार कर रहे हैं।
इधर इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिष्टमणि हेंब्रम से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से यहां उनका पक्ष रखा नहीं जा सका।