समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना से कुछ ही दूरी पर चांचकी गांव के पास पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ पर हाइवा एवं ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी अताबुद्दीन शेख के रूप में हुई है। घटना बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे की है। जानकारी के अनुसार अताबुद्दीन शेख हाइवा में गिट्टी लोड कर पाकुड़ के रास्ते धुलियान की ओर जा रहा था। इसी दौरान चांचकी गांव पहुंचते ही धुलियान की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि पास खड़े एक अन्य वाहन को भी धक्का मार दिया। जिससे पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाइवा के केबीन में फंसे चालक की चीख-पुकार से लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, परंतु वह केबीन में बूरी तरह से फंसकर रह गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से केबिन को खाली कर चालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद चालक को ईलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल से ट्रक व हाइवा को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी।
