समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-किसी भी काम में ईमानदारी और कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है,देर होने से निराश नहीं होना चाहिए,आगे बढ़ते रहें जो लोग ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें देर से ही सही,लेकिन सफलता जरूर मिलती है।ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी रॉय का प्रयास आखिरका प्रयास रंग लाया और रेलवे के अधिकारियों को अंत में झुकना पड़ा। हावड़ा डीआरएम ने इसकी सूचना इजरप्पा के अध्यक्ष को सूचना दी कि नगरनबी से साहेबगंज तक लोकल ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी गई है। प्रातः 4:45 बजे साहेबगंज से खुलेगी और नगरनवी 7 बजे पहुंचेगी।वही नगरनवी से साहेबगंज के लिए प्रातः 7:30 बजे खुलेगी।
आखिर रेल अधिकारियों को क्यों झुकना पड़ा….
पूर्व रेलवे के कई स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने को लेकर बड़हरवा-रामपुरहाट रेलखंड में 17 अगस्त से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है या फिर मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है और इससे यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है।रेल यात्रियों और कर्मियों की परेशानी को देखते हुए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम तथा यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा को तत्काल रामपुरहाट से बड़हरवा तक स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु मांग पत्र सौंपा।मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू तथा नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा मौजूद थी।ज्ञापन सौंपने के बाद ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि पूर्व रेलवे अंतर्गत सादीनपुर,नलहाटी एवं अन्य स्टेशन पर सिगनलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर सभी पैसेंजर गाड़ियों एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का या तो दिशा परिवर्तन कर दिया गया है या उसे रद्द कर दिया गया है,जिसके कारण रामपुरहाट से लेकर बड़हरवा के बीच ट्रेन के आवागमन की सुविधा लगभग समाप्त हो चुकी है,जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राय ने आगे बताया की पूरे दिन एक पैसेंजर ट्रेन तीनपहाड़-वर्धमान पैसेंजर को चलाया जा रहा है।जो अप में पाकुड़ में 10:30 बजे दिन में एवं डाऊन डायरेक्शन में शाम 7:00 बजे उपलब्ध है।इस वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए आवागमन बिल्कुल दुष्कर हो गया हैl उन्होंने कहा कि चुंकि इस क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क परिवहन सेवा सुलभ नहीं है।जिस कारण मात्र रेलवे ही परिवहन का सहारा है।उक्त रेल खंड पर मालगाड़ियों का परिवहन लगातार हो रहा है एवं कुछ मुख्य गाड़ियों का परिवहन भी हो रहा है,जिसका ठहराव पाकुड़ में नहीं है।पूर्व में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेट्रोल स्पेशल चलाई गई थी,जिससे इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए एक सुविधा बहाल की थी।उन्होंने कहा कि यात्रियों को हितों को देखते हुए हमारी मांग को पूरी करने पर रेल के अधिकारी विचार करें।आगे उन्होंने कहा कि आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि इस क्षेत्र के रेल यात्री के लिए एक अति आवश्यक सुविधा रेल प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा।मांग पत्र सौपने के उपरांत स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम तथा यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा के द्वारा मांग पत्र को मंडल स्तरीय अधिकारियों को मंडल कार्यालय हावड़ा को समर्पित किया गया।जिस पर रेल के पदाधिकारियों ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया था।