समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ सेवा नर्सिंग होम अपने नाम के मुताबिक काम भी करती है। यहां बेहतर इलाज के साथ मरीजों की सेवा की जाती है। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों का भी ख्याल रखा जाता है। परिजनों के ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है। उक्त बातें पाकुड़ सेवा नर्सिंग होम के निदेशक इब्ने साउद ने कही है। नर्सिंग होम के निदेशक इब्ने साउद ने एक मुलाकात में कहा कि पाकुड़ सेवा नर्सिंग होम मरीजों की सेवा के लिए जाना जाता है। यहां मरीजों का काफी केयर किया जाता है। नामचीन डॉक्टर इलाज करते हैं। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे सेवा देने वाले पाकुड़ सेवा नर्सिंग होम में निम्नतम यानी कम से कम खर्च में इलाज होता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी बेहद गरीब परिवार से ऐसे मरीज आते हैं, जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं। उस तरह के मरीजों का या तो निःशुल्क इलाज की कोशिश करते हैं या फिर काफी कम खर्च में इलाज कराते हैं। इब्ने साउद ने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। तीन टाईम का भोजन की व्यवस्था रहती है। उनके ठहरने के लिए अलग से वेटिंग हॉल बनाया गया है। जिसमें पचास-साठ लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा के उद्देश्य से ही नर्सिंग होम का संचालन शुरू किया गया था। प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से शुरुआती दिनों में काफी सहयोग मिला।