समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। जिला क्रिकेट संघ के द्वारा रविवार को स्कूल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन संघ के सचिव प्रणय कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह एवं लेखाकार रणवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। तीनों संघ अधिकारियों ने टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। एक-एक कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सचिव प्रणय तिवारी ने बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुरू कराया। इस टूर्नामेंट का पहला मैच राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पाकुड़ के बीच खेला गया। जिसमें राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पाकुड़ को 38 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ ने 22.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कुल 160 रन बनाएं। इसके जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पाकुड़ की पूरी टीम 21.4 ओवर खेल कर 122 रनों के कुल योग पर ही ढेर हो गई। पहले मैच में राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मोहन कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने तीन शानदार चौकों के साथ महज 5 गेंद में 12 रन टीम के स्कोर में जोड़े। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में मात्र 13 रन खर्च कर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
विज्ञापन




