पूर्णेन्दु कुमार बिमल@समाचार चक्र
पाकुड़िया। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का समापन शनिवार को हुआ। फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ साइमन मरांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा एवं झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। फाइनल प्रतियोगिता पाकुड़िया और बनियापसार पंचायत टीम के बीच खेला गया। जिसमें बनियापसार की टीम एक गोल से विजय हुई।बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा की आप सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर बीडीओ साइमन मरांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा एवं झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ने विजेता टीम बनियापसार को बड़ा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को छोटा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। जबकि अन्य सभी खिलाड़ियों को शील्ड पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास, खेल शिक्षक शिवजी साव, बीपीआरओ त्रिदीप शील, हिरदयानंद भगत सहित अन्य मौजूद थे।