समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिला क्रिकेट संघ की ओर से रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रविवार को अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया। उद्घाटन मैच पीएस एकेडमी और कैप टीम के बीच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट 30-30 ओवरों का होगा। फाइनल मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा। इधर उद्घाटन मैच में पीएस की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए कैप को 91 रनों से हरा दिया। अपना पहला मुकाबला खेल रही पीएस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कैप की टीम 22 ओवर खेलकर 147 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। पीएस की ओर से सुमित सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 112 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया। वहीं युवराज सिंह ने भी 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उद्घाटन मैच में अभिनव ने दो और अनमोल ने तीन विकेट लिए। इधर मोहन ने दो और मोनी ने भी तीन विकेट चटकाए। पीएस टीम की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले सुमित सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस आयोजन में संघ के सचिव प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, लेखाकार रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव प्रीतम मिश्रा एवं पिंकू मंडल ने अहम भूमिका निभाया।