समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर। प्रखंड मुख्यालय के जबरदहा फुटबॉल मैदान में शनिवार को हिरणपुर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसका पहला मैच में मुर्शिदाबाद ने भागलपुर को 59 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के जिला उपाध्यक्ष समद अली ने टॉस का सिक्का उछालकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुर्शिदाबाद टीम ने 227 रनों के स्कोर बनाया। मुर्शिदाबाद की ओर से सचिन ने 38 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भगालपुर टीम महज 164 रनों पर ही आलआउट हो गई। भगालपुर के ओर से रविन्द्र ने 48 रनों की पारी खेली। मुर्शिदाबाद की ओर से विक्की 26 रन एवं 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनें। टूर्नामेंट के आयोजन में अमीरुल इस्लाम, क्यूम अंसारी, मुक्तारुल, नसीम अंसारी, कुंदन, श्यामा, विक्की, रंजीत, करमचंद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।