Homeपाकुड़इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी को मिला तीन एम्बुलेंस, अब आसानी से जिले...
Maqsood Alam
(News Head)

इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी को मिला तीन एम्बुलेंस, अब आसानी से जिले वासियों को मिलेगी एम्बुलेंस सुविधा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ किसी भी मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की जरुरत होती है। प्राइवेट एंबुलेंस जहां महंगे हैं वहीं सरकारी एंबुलेंस दूर दराज के मरीजों में सही समय में अस्पताल पहुंचाने में मददगार साबित होती है। लेकिन गरीबों के लिए चलाई जा रही ये एंबुलेंस सेवा आज भी कुछ लोगों की पहुंच से दूर है।

इसका सबसे बड़ा कारण जागरुकता की कमी है। लेकिन पाकुड़ जिला प्रशासन ने आमलोगों को सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए उपायुक्त वरुण रंजन ने डीएमएफटी फंड से तीन एम्बुलेंस इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी को उपलब्ध कराया है ताकि किसी भी तरह के मरीज को एम्बुलेंस सुविधा दी जा सके।

शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने कार्यालय कक्ष में इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी पाकुड़ शाखा के साथ बैठक की। बैठक में एम्बुलेंस के रख रखाव, ड्राईवर और टेक्नीशियन की सुविधा को लेकर चर्चा किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर रेड क्रॉस सोसाईटी से एम्बुलेंस लेगी तो प्रति लीटर सात किलोमीटर के हिसाब से तेल देना होगा। वहीं दो ड्राइवर और दो टेक्नीशियन की बहाली होगी जिसका खर्च बीजीआर कंपनी वहन करेगी।

एम्बुलेंस में लाइव स्पोर्ट सिस्टम है। मरीजों के लिए एम्बुलेंस में मुकम्मल सुविधा है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी पाकुड़ को क्रियाशील बनाने के लिए प्रत्येक महीना के चौथे शुक्रवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसके अलावे नए सदस्य को जोड़ा जाएगा।

एसडीओ ने बताया कि पाकुड़ वासियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हम प्रयासरत है।

मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर एम के टेकड़ीवाल, समाजसेवी राजीव पांडेय, मदन अग्रवाल, शम्भू भगत, मुखिया विकास गोंड, निर्मल जैन, संजीव कुमार खत्री सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments