Homeपाकुड़ट्रैक्टर का इंश्योरेंस था फेल, फिर भी सरकारी राशन ढुलाई का चलता...

ट्रैक्टर का इंश्योरेंस था फेल, फिर भी सरकारी राशन ढुलाई का चलता रहा खेल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। शहर के बिजली विभाग के कार्यालय के ठीक सामने बुधवार को जिस ट्रैक्टर से कुचल कर बुजुर्ग की जान गई, उस ट्रैक्टर का इंश्योरेंस फेल था। घटना के बाद यह चर्चा रही कि ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी 4094 से सरकारी राशन लोड करने के लिए पाकुड़ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गोदाम जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति को चपेट में ले लिया। यह साफ दर्शाता है कि उक्त ट्रैक्टर से गोदाम से सरकारी राशन लोड कर डीलरों के दुकान तक पहुंचाया जाता था। आसान शब्दों में कहे तो यह ट्रैक्टर सीधे तौर पर डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़ा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी 4094 का रजिस्ट्रेशन किसी जमीरुल इस्लाम के नाम से है। उक्त ट्रैक्टर का इंश्योरेंस पिछले 3 साल से फेल बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर का इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि 8 मार्च 2021 थी। इसके बाद नए सिरे से इंश्योरेंस नहीं किया गया। तीन साल से बिना इंश्योरेंस के ही ट्रैक्टर चलता रहा। आश्चर्यजनक रूप से इसी ट्रैक्टर से महीनों से सरकारी अनाज की ढुलाई होती रही। परिवहन विभाग ने कभी भी ट्रैक्टर के कागजातों की जांच करने में रुचि नहीं दिखाई। आमतौर पर वाहनों की चेकिंग में थोड़ी सी कमी पाए जाने पर भी सीधे तौर पर कार्रवाई हो जाती है। लेकिन उक्त ट्रैक्टर से महीनों से सरकारी राशन की ढुलाई होती रही, तब भी कोई जांच नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि उक्त ट्रैक्टर से हर दिन क्षमता से अधिक अनाज लोड कर डीलरों को आपूर्ति की गई। ओवरलोड ट्रैक्टर गोदाम से निकलकर शहर से होते हुए भी गुजरी। परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। फिर भी परिवहन विभाग या किसी भी जिम्मेवार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी। इससे ट्रैक्टर मालिक का मनोबल बढ़ता गया और इंश्योरेंस अपडेट को जरुरी नहीं समझा। इधर गोदाम कर्मियों से जानकारी मिली कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक जमीरुल इस्लाम के भाई नजरुल इस्लाम पाकुड़ गोदाम में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए वेंडर के रूप में नामित है। अपने वेंडर भाई को ही ट्रैक्टर को डोर स्टेप डिलीवरी के लिए दिया गया है। हालांकि यह डोर स्टेप डिलीवरी के नियम के तहत आता भी है या नहीं, यह भी जांच का विषय है। इधर लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments