अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। झारखंड में इस साल 2024 के आखिरी तक नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं। अगर देखा जाए तो कम-से-कम तीन से चार महीने का वक्त बचा है। लेकिन पाकुड़ विधानसभा में राजनीतिक हलचलों ने माहौल को अभी से दिलचस्प बना दिया है। दिग्गज नेताओं को छोड़ दिया जाए तो संभावित युवा प्रत्याशियों के समर्थकों ने ही चुनावी माहौल क्रिएट कर दिया है। अपने-अपने नेताओं के समर्थन में ऑनलाइन वोटिंग भी शुरू करवा दिया है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लिंक जारी कर अपने चहेते नेता के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। यह एक नया ही ट्रेंड इस बार देखने को मिल रहा है, जो पहले के चुनावों में देखा नहीं गया। यह आइडिया समर्थकों ने खुद बनाया है। जिसमें वोटिंग प्रतिशत के जरिए अपने नेता के चाहने वालों का अंदाजा लगाया जा रहा है। पाकुड़ विधानसभा के लिए बिल्कुल ही नया इस ट्रेंड की शुरुआत मंगलवार को हुई। जिसके जरिए दिनभर ऑनलाइन वोटिंग का सिलसिला जारी रहा। यह ट्रेंड लोगों में तब और ज्यादा चर्चा बन गया, जब संभावित प्रत्याशी के रूप में दो युवा चेहरों पर नजर पड़ी। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता पाकुड़ विधानसभा सह पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पुत्र एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम और पाकुड़ के मशहूर उद्योगपति अली अकबर उर्फ अली बाबू के पुत्र अजहर इस्लाम का चेहरा शामिल था।
तनवीर आलम और अजहर इस्लाम के समर्थकों में सोशल मीडिया पर जबरदस्त टक्कर दिखा। ऑनलाइन वोटिंग के जरिए दोनों युवा नेताओं के समर्थक वोट प्रतिशत बढ़ाने में जुटे रहे। हालांकि ऑनलाइन वोटिंग के इस रेस में पूर्व विधायक अकिल अख्तर को भी शामिल किया गया।
एक ऑप्शन नोटा के रूप में भी (कोई नहीं) दिया गया। ऑनलाइन वोटिंग में चारों ऑप्शन में से कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम और अजहर इस्लाम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया। अपराह्न 5:00 बजे तक तनवीर आलम को 44 प्रतिशत के हिसाब से 752 वोट मिले। अजहर इस्लाम को 37 प्रतिशत के हिसाब से 642 वोट पड़े। पूर्व विधायक अकिल अख्तर 10 प्रतिशत के हिसाब से 182 वोट के साथ तीसरे नंबर पर थे। नोटा यानी कोई नहीं ऑप्शन में 4 प्रतिशत के हिसाब से 75 वोट पड़े। यहां बताना जरूरी होगा कि राजनीति में अजहर इस्लाम बिल्कुल ही नया चेहरा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम लंबे समय से राजनीति में जुड़े हैं। पूर्व विधायक अकिल अख्तर साल 2009 में चुनाव जीतकर पाकुड़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।