राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी की अध्यक्षता में तेजस्विनी कार्यालय हिरणपुर में महिला सशक्तिकरण के ऊपर नुक्कड़ नाटक, शिक्षा के विषय पर स्पीच, डांस के माध्यम से महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका बिटिया हांसदा, लुइस मुर्मू, तोड़ाई मुखिया तारेशा टुडू, पंचायत समिति सदस्य सबीना खातून, जिला कार्यान्वयन इकाई से मीना ठाकुर और विनोद हेम्ब्रम शामिल थीं।