Homeपाकुड़पाकुड़: पत्थर व्यवसाई हत्या मामले की जांच में अंतर्राज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़: पत्थर व्यवसाई हत्या मामले की जांच में अंतर्राज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का खुलासा, तीन सप्लायर गिरफ्तार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

CRIME REPORTER

विज्ञापन

add

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में पत्थर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर गिरोह के जिन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सदाकाश शेख (35 वर्ष), रफिकुल शेख (32 वर्ष) तथा अमन कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं। इनमें सदाकाश शेख और रफिकुल शेख पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही शाहबाजपुर गांव का रहने वाला है। अमन कुमार बिहार पटना के मेहंदीपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर नया टोला का निवासी है। अमन महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम हटिया पाड़ा में मंटू साह के घर में किराए के मकान पर रह रहा था। पुलिस ने तीनों के पास से मैगजीन सहित एक पिस्तौल,एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने गोली कांड के दो मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना से जुड़े हथियार सप्लायर का खुलासा करते हुए यह सफलता पाई है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने बताया कि रफिकुल शेख का आपराधिक इतिहास रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना में रफिकुल शेख के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 502/19 दर्ज है। यह कांड 30 सितंबर 2019 को दर्ज किया गया था।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 31 अक्टूबर को लखनपुर गांव में पत्थर व्यवसाई मकबूल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में घटना की रात को ही आरोपी ललन शेख और दानारूल शेख को गिरफ्तार किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि 6 नवंबर को ललन शेख को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इस घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार को लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में ललन शेख के अपने स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तीन अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है।इस खुलासे के लिए एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।जिसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, मुफस्सिल थाना के एसआई अजय कुमार उपाध्याय,एसआई अंशु कुमार उपाध्याय,एसआई अरविंद कुमार मंडल, तकनीकी शाखा प्रभारी एसआई संजीव कुमार झा मुख्य रूप से शामिल किए गए थे।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments