समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक कोलकाता मिलिंद देउस्कर के पाकुड़ आगमन पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) हावड़ा मंडल ने भव्य स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक के साथ मौजूद मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा संजीव कुमार का भी भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश, मुख्य परिचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे सौमित्रो विश्वास कोलकाता सहित हावड़ा मंडल एवं क्षेत्रीय रेल मुख्यालय कोलकाता के सभी प्रमुख के अधिकारियों का भी स्वागत किया गया। ईजरप्पा के अधिकारियों ने महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण में भी हिस्सा लिया।ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता शिलादित्य मुखर्जी, सुशील साह भी मौजूद थे।
