Homeपाकुड़नई बात नहीं है केंद्रीय जांच एजेंसियों की रेड, चार बार हो...
Maqsood Alam
(News Head)

नई बात नहीं है केंद्रीय जांच एजेंसियों की रेड, चार बार हो चुकी है बड़े मामलों में कार्रवाई

आतंकवाद, बंग्लादेशी घुसपैठ, धनशोधन या आय स्रोत जैसे मामलों में एनआइए, सीबीआई व ईडी ने दी है दबिश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल काशिम@समाचार चक्र

पाकुड़-पाकुड़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की रेड कोई नई बात नहीं है। पिछले 09 सालों के दौरान अलग-अलग संगीन अपराधिक मामलों में केंद्रीय एजेंसियों की अब तक चार बार कार्रवाई हो चुकी है। इन चारों बार की कार्रवाई आतंकवाद,बंग्लादेशी घुसपैठ, धनशोधन या आय स्रोत जैसे मामलों से जुड़े रहे हैं।पाकुड़ में एनआईए, सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियां दबिश दे चुकी है।एनआईए और सीबीआई ने एक-एक बार और ईडी ने दो बार दबिश दी है।

कब-कब हुई कार्रवाई

12 नवंबर 2014:–

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने साल 2014 में पाकुड़ ब्लॉक के संग्रामपुर गांव में दबिश दी थी। पश्चिम बंगाल के वर्धमान बम ब्लास्ट के एक मामले में एनआइए की टीम ने 12 नवंबर 2014 दिन बुधवार को छापेमारी की थी। आतंकवाद से जुड़े इस मामले में एनआइए की टीम ने संग्रामपुर गांव के जहांगीर शेख एवं सलाउद्दीन शेख नाम के दो व्यक्ति को उनके घर से हिरासत में लिया था। हालांकि आगे चलकर पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। इस दौरान जहांगीर और सलाउद्दीन को एनआईए ने कई बार तलब भी किया था।इसी कार्रवाई के दौरान एनआईए ने पाकुड़ ब्लॉक के ही बेलडांगा गांव के मो. जकारिया की तलाश में साहिबगंज जिले के जामिया इस्लामिया सलाफिया अब्दुल्लापुर मदरसा में भी छापेमारी की थी।

29 अगस्त 2024:–

पिछले साल 29 अगस्त 2024 को पाकुड़ ब्लॉक के रामपुर गांव में व्यवसाई हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई का रेड पड़ा था। यहां सीबीआई ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में हाकिम मोमिन के घर पर छापेमारी की थी। कोयला कारोबारी ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन के घर पर इस दिन दोपहर करीब 12:00 बजे सीबीआई की टीम पहुंची थी। यहां रात करीब 9:45 बजे तक सीबीआई की जांच पड़ताल हुई। जिस वक्त सीबीआई की टीम पहुंची, हाकिम मोमिन घर पर मौजूद नहीं थे। उन्हें सीबीआई के द्वारा हाजिर होने को कहा गया और सीबीआई के बुलाने पर हाकिम मोमिन रात करीब 9:00 बजे घर पहुंचकर सीबीआई के सामने हाजिर हुए। इसी दौरान हाकिम मोमिन के पहुंचने पर उनसे पूछताछ के बाद शहर के नामो टोला निवासी व्यवसाई नीरज अग्रवाल के आवास पर भी सीबीआई ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की टीम के साथ हाकिम मोमिन भी मौजूद थे। हालांकि इसके बाद हाकिम मोमिन को सीबीआई की टीम ने घर पहुंचा दिया और कुछ दस्तावेज लेकर पाकुड़ से निकल गई।

13 नवंबर 2024:–

पाकुड़ शहर के रेलवे फाटक के पास बंग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े एक मामले में पिछले साल 13 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मो. अल्ताफ नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की थी। ईडी की छापामारी टीम में कम से आधे दर्जन अधिकारी शामिल थे। ईडी की टीम सुबह करीब 5:00 बजे के आस-पास पहुंची थी। दो अलग-अलग वाहनों में सवार अधिकारी अल्ताफ के घर पहुंचे थे। ईडी की टीम अल्ताफ के घर पर 13 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली और पूछताछ किया। ईडी की टीम अल्ताफ के घर के पास पहुंचते ही सबसे पहले सीआरपीएफ के जवानों के जरिए पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद घरवालों को सूचना पहुंचाई गई। फिर दरवाजा खुला तो ईडी के अधिकारी अंदर गए और उस वक्त घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल जप्त कर लिया। यह भी बताया गया था कि अल्ताफ के मोबाइल को जप्त कर स्विच ऑफ कर दिया गया। ताकि जांच, पूछताछ या तलाशी की कार्रवाई में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो। ईडी के अधिकारियों ने तीन मंजिला मकान के हर एक कमरों की तलाशी ली। एक-एक कर हर तरह के संदेहास्पद कागजातों के फाइल या अन्य सामानों का अवलोकन किया। तलाशी के दौरान घर के सभी सदस्य ईडी के अधिकारी की निगरानी में थे। किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ईडी की टीम देर शाम तक अच्छा बीमारी करने के बाद लौट गई।

6 मार्च 2025:–

ईडी की एक टीम गत 6 मार्च दिन गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बल्लभपुर स्थित कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची।ईडी की पांच महीने के अंदर मो. अल्ताफ के घर रेड के बाद पाकुड़ में यह दूसरी करवाई थी। ईडी की टीम के अधिकारियों ने एसडीपीआई के कार्यालय में सुबह करीब 10:45 बजे से लेकर शाम करीब 6:45 बजे तक जांच पड़ताल किया। इस दौरान एसडीपीआई के नवनियुक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से लंबी पूछताछ हुई। ईडी ने कार्यालय से कुछ कागजात जप्त कर साथ लेकर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments