Homeपाकुड़यातायात निरीक्षक जे एम साहा के स्थानांतरण पर ईजरप्पा ने दी भावभीनी...
Maqsood Alam
(News Head)

यातायात निरीक्षक जे एम साहा के स्थानांतरण पर ईजरप्पा ने दी भावभीनी विदाई।

विगत 30 वर्षों से पाकुड़ में थे, ईजरप्पा एवं स्थानीय लोगों ने की कामकाज की सराहना

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-यातायात निरीक्षक पूर्व रेलवे पाकुड़ के पद पर स्थापित ज्योतिर्मयी साहा का स्थानांतरण हावड़ा हो गया है।इस अवसर पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के द्वारा स्थानांतरित यातायात निरीक्षक (प्रतीवीक्षक) को भावपूर्ण विदाई दिया।इस दौरान उपस्थित ईजरप्पा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी,स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, यातायात निरीक्षक प्रतिवीक्षक,प्रवीण कुमार,यातायात निरीक्षक कोल नितीश कुमार मौजूद थे।विदाई-सह-सम्मान समारोह में ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी ने श्री साहा को शॉल ओढ़ाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर माल्यार्पण किया और फूल मालाओं से लाद दिया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया।इस विदाई की बेला में सभी की आंखें नम थी। पूर्व वार्ड पार्षद बेला मजुमदार ने विदाई गीत का गायन किया। इस अवसर पर ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि साहा के कार्यों व क्रियाकलाप एवं उनके व्यक्तित्व के विषय में बखान करना कतई संभव नहीं है,क्योंकि पाकुड़ में सहायक स्टेशन प्रबंधक के रूप में 1995 में पदस्थापन के उपरांत 30 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने रेल सेवा में कई नए कीर्तिमान स्थापित किया है।कई बार उन्हें पूर्व रेलवे के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहा गया एवं सम्मानित भी किया गया।रेल यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं को अपने क्षेत्र में उपलब्ध करवाने के लिए श्री साहा सतत प्रयत्नशील रहे एवं किसी भी रेल यात्रियों को कोई परेशानी ना हो हमेशा विशेष ध्यान रहा,जिसका परिणाम है की आज पाकुड़ रेलवे स्टेशन साफ सुथरा,पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था चहुंओर यात्री सुविधा से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिपूर्ण है।इनका स्थानांतरण होना न केवल रेलवे अपितु रेल यात्रियों के लिए अपुर्णिय क्षति है।श्री साहा जहां भी रहे स्वस्थ रहें,दिर्घायु हो हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं। इस मौके पर यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा ने कहा की मैं ने रेलवे के द्वारा दिए गए विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर्मठता और ईमानदारी पूर्वक किया है।मुझे यहां के रेल यात्रियों,रेल कर्मियों,पाकुड़ समाज एवं विशेष कर रेल यात्रियों के सेवा में सतत् प्रयत्नशील ईजरप्पा हावड़ा मंडल का बहुत सहयोग मिला है।मैं सहायक स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ के पद पर रामपुरहाट से स्थानांतरित होकर पाकुड़ आया था और देखते ही देखते 30 वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला जैसे कल की बात हो यह कहते ही उनके आंखें डबडबा गई।आप सभी का जो सहयोग मुझे मिला है मेरे दिल में है वह अमिट छाप है जो कभी मिट नहीं सकता है।मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा और तहे दिल से आपका आभार प्रकट करता हूं।उनके के सम्मान में लखीराम हेंब्रम,प्रवीण कुमार,नीतीश कुमार, राणा शुक्ला ने अपने-अपने विचारों को रखा.कार्यक्रम का संचालन अनिकेत गोस्वामी और धन्यवाद ज्ञापन अमित साहा ने किया।कार्यक्रम में शीलादित्य मुखर्जी, बेला मजुमदार,अमित साहा,पिन्टू हाजरा,विष्णु भंडारी,राज ठाकुर, बहादुर मंडल,सादेकुल आलम,राजेश रविदास,अक्षय मंडल,संजय राय,अब्दुल अलीम,दिलदार हुसैन,नजरुल शेख,गुलाम अम्बिया सहित ईजरप्पा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments