समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जदयू नेता गौतम मंडल ने आवेदन देकर शहर के तांतिपाड़ा रोड स्थित कर्मकार पाड़ा के भुवन कर्मकार के घर से तपन पंडित के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
आवेदन में कहा है कि शहर में सड़कों के निर्माण से लोगों में खुशी है। इधर उक्त जगह पर सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बरसात के दिनों में पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसलिए तकरीबन डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्माण की सख्त जरूरत है।
इधर गौतम मंडल ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने उक्त सड़क की बदहाली से अवगत कराया। यहां सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है। निर्माण अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही इस पर सकारात्मक पहल करेंगे।