मिठू यादव @समाचार चक्र
पाकुड़। झारखंड गौ सेवा आयोग की टीम ने बुधवार को पाकुड़ पहुंचकर शहर के विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। आयोग की टीम में तकरीबन आधे दर्जन अधिकारी शामिल थे। आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद टीम का नेतृत्व कर रहे थे। पाकुड़ में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गौशाला एवं शहर के गोपाल गौशाला में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने अपनी टीम के साथ गोवंश के रखरखाव और खानपान का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था और खानपान में दिए जा रहे पशु आहार की गुणवत्ता को भी देखा। आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जब से हमने पदभार संभाला है, तब से गौशालाओं में जाकर गोवंश की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। गौशालाओं का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति से अवगत होते हैं। अगर किसी तरह की कमियां पाई जाती है तो उसमें सुधार के लिए काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की पहचान गोवंश के रूप में हो, इसके लिए हम काम करते हैं। ताकि भविष्य में राज्य सरकार अगर गोवंश की आत्मनिर्भरता को लेकर कोई योजना बनाती है, तो उसमें हमारा प्रयास काम आ सके। उन्होंने कहा कि गोवंश से झारखंड राज्य को पहचान दिलाना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। इसलिए जब से हमने अपना पद संभाला है, लगातार गौशालाओं में जाकर निरीक्षण करते हैं। आज भी हमने पाकुड़ में गौशालाओं में गोवंश की स्थिति का जायजा लिया। गौशालाओं में गोवंश के रखरखाव की जानकारी ली। अपने नजर से स्थल को देखा और परखा। इस दौरान गोवंश की बेहतरी के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत महसूस हुई, उस पर हमने विचार किया। गौशालाओं को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि आयोग की टीम सारी चीजों को जानने के बाद सरकार को इससे अवगत कराएगी और गोवंश की बेहतरी के लिए काम करने का प्रयास करेगी। इस मौके पर पाकुड़ के अध्यक्ष प्रवीण जैन सहित अन्य मौजूद थे।

