समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । शहर के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के जिला शाखा में बैंक का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर जिला शाखा में ग्राहकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया और मौके पर मौजूद शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार वैद्य ने विस्तार से ग्रामीण बैंक के द्वारा दिए जा रहे सेवाओं की जानकारी दी.
उनके द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को पूरी तरह से तत्पर है. राज्य ग्रामीण बैंक अपने बेहतर सेवा के लिए जहां जाता है और यहां ग्राहकों को बचत खाता, करंट अकाउंट खोलने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती इसके साथ साथ बैंक कार लोन गोल्ड लोन, गुरुजी प्लस, पर्सनल लोन के साथ साथ हर प्रकार का लोन आसानी से उपलब्ध करवाती है. वही स्थापना दिवस को लेकर बैंक में साज सज्जा भी किया गया था।
मौके पर ब्रांच के प्रेमदीप मरांडी, राजकुमार, दिलीप मंडल समेत अन्य मौजूद थे।