Homeपाकुड़झारखंडियों को मिलेगा खनिज संपदा का अधिकार-हेमंत सोरेन

झारखंडियों को मिलेगा खनिज संपदा का अधिकार-हेमंत सोरेन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

बरहेट : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड एक ऐसी धरती है जो वीर शहीदों के खून से सनी हुई है . एक तरफ सिद्धू कान्हू , चांद – भैरव तो दूसरी ओर तिलका मांझी ऐसे झारखंड में कई वीर सपूत हैं . जिन्होंने अपने खून से बलिदान देकर जल , जंगल , जमीन की रक्षा की है . उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत फर्जी केस में मुझे 5 माह जेल में रखा गया . लेकिन सच्चाई को ज्यादा दिन नहीं दबाया जा सकता ओर नहीं सीकड़ से बांध कर रखा जा सकता है . जेल से छुटे दो दिन भी नहीं हुए विरोधी फिर फंसाने की साजिश कर रहे हैं . लेकिन मैं जेल , फांसी , पुलिस की लाठी से डरने वाला नहीं हूं . उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर परीक्षा की घड़ी आ गई है . मेरे जेल से बाहर आते ही समय अवधि से पहले ही चुनाव कराने की तैयारी चल रही है . लेकिन मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि चुनाव कि आज ही घोषणा करें . भाजपा का झारखंड से परसों ही सफायां हो जाएगा . उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता का जनादेश माहगठबंधन सरकार के साथ है . इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिल गया है . पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस पर भोगनाडीह मैं जनसभा को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि विगत 4 साल से झारखंड के विकास को देखते हुए भाजपा घबरा गई ओर मुझे फर्जी केस में जेल भेज दिया . उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन सरकार झारखंड में बनी तो मैंने कहा यह सरकार हेड क्वार्टर से नहीं गांव से चलेगी . ओर आपकी योजना आपकी सरकार गांव-गांव में चलाया गया . झारखंड के विकास को देखते हुए केंद्र सरकार ने कभी रुपए नहीं दिए . तो तरह – तरह के मामले में उलझने उलझते रहे . जब मैं केंद्र सरकार से एक लाख 36 करोड रुपैया बकाया मांगा तो बकाया भी नहीं दिया . उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा का अधिकार पहले झारखंडियों का होगा . तब देश या बाहर खनिज संपदा जाएगा . उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरी स्थानीयता को देना है . लेकिन कहा घपला हो रहा है इसकी जांच पूरी कराई जाएगी . उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड से जल , जंगल , जमीन को उजड़ाने की साजिश कर रही है . सरकारी व्यवस्था को बेचने का काम किया जा रहा है . लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं . झारखंड की एक – एक जनता विरोधियों को चुनावी परिणाम देने के लिए तैयार है . आगामी चुनाव में जनता का चुनाव परिणाम मिलते ही एक बार फिर झारखंड में सड़क की तरह विकास की गति दौड़ेगी . इस कार्यक्रम के मौके पर सभा मंच में सांसद विजय हसदा विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू , विधायक बसंत सोरेन , विधायक दीपिका पांडे , विधायक प्रो स्टीफन मरांडी के अलावे पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू , प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी , सचिव मों मुजीबुर रहमान समेत दर्जनों नेता थे .

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments