समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के लोकसभा में झारखंड राज्य के अभिन्न अंग संथाल परगना प्रमंडल, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर यूनियन टेरीटरी बनाने के संबंध में दिए बयान के विरुद्ध शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में सांसद का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा की झारखंड व झारखंडी विरोधी मानसिकता साफ झलकती है। झामुमो निशिकांत के बयान को कतई बर्दाश्त नही करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की सरकार सभी जाति व धर्म के लोगों को एक सूत्र में पिरो कर राज्यहित में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जबकि विपक्षी दल भाजपा के पास हिंदू-मुस्लिम छोड़ कोई मुद्दा नहीं रह गया है। सांसद निशिकांत दुबे कहते है कि बांग्लादेशी घुसपैठियें यहां आकर बस रहे है, तो उन्हें बताना चाहिए कि केंद्र में दस सालों से भाजपा ही गद्दी पर बैठी है और बॉर्डर की सारी जिम्मेदारी केंद्र के ही अधीन आता है, तो घुसपैठिये किस तरह आ रहे है। बात बिल्कुल साफ है जिन क्षेत्रों की जनता ने भाजपा को नकारने का काम किया है, वहां की जनता में ही भाजपा को बंग्लादेशी घुसपैठी नजर आता है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी और राज्य की जनता राज्य में पुनः हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व को ही स्वीकार करेगी। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, युवा मोर्चा जिला सचिव उमर फारूक, दीपू मुर्मू, मिथिलेश घोष, सुशीला देवी, सिद्धार्थ शंकर, प्रदीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, मुबारक हुसैन, प्रखंड उपाध्यक्ष अजफारुल शेख आदि मौजूद थे।