समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़िया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी को पलास जेएसएलपीएस पाकुड़िया की ओर से होली के अवसर पर उपहार दिया गया। इस खास उपहार में सखी मंडल के दीदीयों के द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल शामिल है। यहां सखी मंडल के दीदियों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल प्राकृतिक विधि से पलास के फूल, चुकंदर, हल्दी और पालक के मिश्रण से गुलाल बनाकर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।प्रखंड परिसर के बाहर भी सखी मंडल के दीदियों द्वारा शिविर लगाकर हर्बल गुलाल के पैकेट बेचा जा रहा है।हर्बल गुलाल बेच कर समूह की महिलाएं बल्कि लोगों को सुरक्षित भी कर रही हैं।इन दीदियों को गुलाल तैयार करने की सभी सामग्री आसानी उपलब्ध हो जाता है, जिससे गुलाल बनाने में कोई कठिनाई नहीं होती है।वहीं महिलाओं को अतिरिक्त आय का अवसर मिल जाता है।यहां केमिकल मुक्त गुलाल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।