
हिरणपुर । लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कमलघाटी लैम्स की प्रतिनिधि मुन्नी रजक बनी पाकुड़ की पहली महिला झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की निदेशक।
झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक पद के लिए चुनाव सोमवार को झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय रांची में संपन्न हुआ। पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के अंतर्गत कमल घाटी लैंपस की प्रतिनिधि मुन्नी रजक अपने प्रतिद्वंदी मंजू बोदरा को पराजित कर पाकुड़ जिले की प्रथम निदेशक बनी।

मुन्नी रजक ने कहा कि झारखंड कॉपरेटिव के अंतर्गत पाकुड़ जिले के एवं संथाल परगना एवं राज्य के सभी लैंपस की जो भी समस्या होगी सबको दूर करना प्राथमिकता होगी। हर संभव प्रयास रहेगा कि लैंपस से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करें। मुन्नी रजक को विजय होने पर पाकुड़ जिला के सभी लैंपस कमेटी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नी रजक भारतीय जनता पार्टी की हिरणपुर महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी है।
मौके पर उपस्थित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियाल किस्कु, भाजपा प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, भाजपा के कैलाश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार साह, समाजसेवी दिगंबर प्रसाद साह, रीता पासवान आदि कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल माला देकर स्वागत किया।