समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पूर्व मंत्री एवं विधायक आलमगीर आलम की जमकर तारीफ की। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों को दिए गए बयानों में साफ इशारा था कि आलमगीर आलम ही पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। उनके बयानों से यही लग रहा कि टिकट के असली हकदार आलमगीर आलम ही है। हालांकि उन्होंने उम्मीदवारी को लेकर आलाकमान और चुनाव कमेटी के निर्णय को सर्वोपरि बताया। पत्रकारों के सवालों के जवाब में सर्किट हाउस में केशव महतो कमलेश ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी की ओर से आवेदन मांगा जाता है। जिसकी पूरी छानबीन के बाद प्रत्याशी तय किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आलाकमान से लेकर प्रदेश चुनाव कमेटी तक पूरी छानबीन करती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसका प्रभाव है, जनता की भावना क्या है, कांग्रेस पार्टी के लिए तन मन से काम करने वाले कौन है, इन सारी बातों की छानबीन होती है। इसके बाद ही प्रत्याशी घोषित किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आलमगीर आलम ने जिस तरह से काम किया है, वह प्रशंसनीय है। आलमगीर आलम ने संगठन को बनाए रखना में जो मेहनत किया है, वो सराहनीय है। पिछले दिनों गुमानी में बड़ा कार्यक्रम हुआ था, जिसमें आलमगीर आलम और तनवीर आलम की भूमिका निखर कर आई थी। आज इस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर से आलमगीर आलम और तनवीर आलम के प्रति जनता का प्यार साफ दिखाई दिया। मैं जनता की भावना को उचित प्लेटफार्म पर उचित समय पर जरूर पहुंचाऊंगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आलमगीर आलम पर कोई आरोप नहीं है। ये तो सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है।