समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर गांव के टोटो चालक असिकुल शेख की हत्या मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन ने मामले का खुलासा के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में तीनों टीमें निरंतर प्रयास में जुटी है। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को बताया कि टोटो चालक के हत्या मामले में तीन अलग-अलग टीम बनाए गए हैं। एक टीम सूचना संकलन में लगी हुई है। दूसरी टीम तकनीकी साक्ष जुटाने का प्रयास कर रही है। तीसरी टीम को छापेमारी में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में कम कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है। जिस तरह लड़के को चाकू मारा गया है, उसमें दुश्मनी के एंगल से भी जांच हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी दुश्मनी में घटना को अंजाम दिया गया है। इसलिए इस एंगल से भी जांच की जा रही है। लड़के से टोटो चोरी की एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि हत्या का मंशा नहीं होते हुए भी हत्या हो जाती है। अगर ऐसा है तो इस एंगल को भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा होगा और हर हाल में अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। अपराधी किसी भी हालत में बख्शें नहीं जाएंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर की देर रात गंधाईपुर-नवादा सड़क पर 17 साल के असिकुल शेख की हत्या हो गई थी। असिकुल टोटो लेकर उस रास्ते से गुजर रहा था। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही पृथ्वीनगर गांव का रहने वाला असिकुल परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना से महज दो-तीन महीने पहले ही बड़ी मुश्किल से टोटो खरीदा था। जिससे बुढ़े मां-बाप और भाई बहनों का पेट चलता था। पुलिस घटना को लेकर लगातार तफ्तीश में जुटी है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और थाना प्रभारी सतीश कुमार गंभीरता से काम कर रहे हैं।