Homeकोटालपोखरकोटालपोखर क्रिकेट टीम ने बरहेट क्रिकेट टीम को सेमी फाइनल में हराया

कोटालपोखर क्रिकेट टीम ने बरहेट क्रिकेट टीम को सेमी फाइनल में हराया

कोटालपोखर टीम के सचिन ने बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

पाकुड़-साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कोटलपोखर बिरसा मुंडा युथ यूनिटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

आयोजित टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबला बरहेट क्रिकेट टीम और कोटलपोखर क्रिकेट टीम के बीच रोमांचित मुकाबला हुआ। बरहेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बरहेट की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट गंवा कर मात्र 102 रन पर सीमट गए। जबकि कोटालपोखर के धुरंदर बल्लेबाजों ने आठ ओवर और चार गेंदों पर दो विकेट खोकर 106 रन बनाकर विजेता घोषित किये गए।

कोटालपोखर के सलामी बल्लेबाज सचिन ने 29 मिनट पर छह चक्का और चार चौका की मदद से 61 रन बनाकर कोटालपोखर की टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई। सेमीफाइनल मुकाबला में बतौर चीफ गेस्ट भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ भगत, कमलेश चंद्र त्रिवेदी, विजय कुमार साह, सुभाष यादव, एमपी भगत, कुंदन ठाकुर, टिंकू साह, मनोहर साह को यूनिटी यूनिटी के सदस्यों ने सम्मानित किया। वही विजेता और उपविजेता टीम को भी सम्मानित किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विश्वनाथ भगत

पूर्व सैनिक विश्वनाथ भगत ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की क्रिकेट खेलने से शरीर और दिमाग दोनों को फायदे मिलते हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए और खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा खेल के माध्यम से कैरियर तो बनता ही है, साथ ही क्रिकेट में खिलाड़ी को मैदान पर खूब भागना पड़ता है और बॉल व बैट को बार बार उठाना पड़ता है। जिससे कई मसल्स एक साथ काम करती है। कार्डियो एक्सरसाइज करने से भी शरीर पर यही प्रभाव पड़ता है।दिल को हेल्दी रखने और वेट लॉस करने में खेल कूद काफी मददगार होती है।

कार्यक्रम को सफल करने में ये है युवाओं की टीम….

वीर बिरसा मुंडा यूथ यूनिटी के अध्यक्ष प्रणव कुमार साह, सचिव मनीष सिंहा, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार साह और निर्झर नियोगी। कोषा अध्यक्ष सुनील शेखर गुप्ता, संगठन प्रभारी संगम साह, अजय राउत के अलावे सदस्य के रूप में तनवीर अंसारी, आशीष गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, दीपक घोष, सत्यम साह, अनूप साह, सुमित गुप्ता, अमन राउत, गौरव राउत, इंद्रजीत शर्मा, सौरभ राजवंशी, सूरज माली, अमन साह, ऋषभ सिंह, सद्दाम अंसारी, फिरोज अंसारी, अमित साह, अनूप कुमार, विवेक साह एवं सांवरिया माली ने अहम भूमिका निभाई।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments