Homeपाकुड़आठ लाख की लॉटरी सहित लैपटॉप, प्रिंटर व कटिंग मशीन जब्त

आठ लाख की लॉटरी सहित लैपटॉप, प्रिंटर व कटिंग मशीन जब्त

अवैध लॉटरी का मुख्य सरगना काबिल उर्फ टीपू व बाबर सहित आठ नामजद के विरुद्ध केस दर्ज

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। मुफस्सिल पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंजना गांव में रविवार की रात बाबर नामक युवक के घर में छापेमारी कर आठ लाख की लॉटरी जप्त किया है। पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि इसलिए भी माना जा रहा है कि पहली बार अवैध लॉटरी टिकट की छपाई का भी भंडाफोड़ किया है। पुलिस को बाबर के घर से लॉटरी की छपाई में इस्तेमाल किए जा रहे एक लैपटॉप, दो प्रिंटर एवं एक कटिंग मशीन भी बरामद किया है। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को अंजना गांव में बाबर शेख के घर में लॉटरी छापने का काम किया जा रहा है। इसी गुप्त सूचना पर सत्यापन के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम रविवार की रात बाबर शेख के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही 7-8 लोग भागने लगे। पुलिस भाग रहे लोगों को पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली। जिसमें नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। घर में बड़ी मात्रा में लॉटरी टिकट छापकर रखा हुआ था। इसमें बड़ी बात यह थी कि करीब आठ लाख की लॉटरी के साथ-साथ लॉटरी छापने में प्रयोग किए जाने वाले लैपटॉप, प्रिंटर और कटिंग मशीन भी मिला। इससे साफ पता चलता है कि घर में ही लॉटरी की छपाई होती थी। इस धंधे में काबिल शेख उर्फ टीपू और बाबर शेख मुख्य सरगना है। इन दोनों के साथ आठ नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना कांड संख्या 39/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि भादवि की धारा 294 ए, 406, 420, 467, 468, 471, 34 एवं 7 (3) लॉटरी विनियमन अधिनियम 1988 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह भी बताया कि काबिल उर्फ टीपू और बाबर के द्वारा आसपास के इलाके में लोगों को प्रलोभन देकर अपनी जाल में फंसा कर लॉटरी बिक्री किया जाता था। एक साजिश के तहत लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था। काबिल उर्फ टीपू और बाबर की करतूतों से ग्रामीण ठगी का शिकार हो रहे थे। काबिल शेख उर्फ टीपू और बाबर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध लॉटरी टिकट की छपाई करता था। पुलिस टीपू और बाबर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस धंधे के सरगना काबिल उर्फ दीपू और बाबर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले इन लोगों को जेल भेजने का काम किया जाएगा।

कौन-कौन छापेमारी टीम में थे शामिल

पुलिस की छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी संजय कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार दे, सहायक अवर निरीक्षक नर्वदेश्वर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पाठक एवं थाना के रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।

पुलिस और कानून को धता बताकर चला रहा था गैर-कानूनी धंधा

पुलिस और कानून को धता बताकर अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काबिल उर्फ टीपू अपने साथी बाबर के साथ मिलकर करीब पांच साल से धंधे को चल रहा था। इस संबंध में आपके लोकप्रिय अखबार में खबर भी प्रकाशित की गई। सूत्रों के मुताबिक काबिल उर्फ टीपू काफी कम समय में लॉटरी के धंधे में संपत्ति अर्जित किया है। एक बेरोजगार युवा अचानक ही फोर व्हीलर के मालिक बन गए। अचानक ही रहन-सहन में बदलाव आ गया। काबिल उर्फ टीपू के जीवन शैली में अचानक आए बदलाव चर्चा का विषय बन गया। लोग भले ही सामने आकर कुछ भी कहने से डर रहे थे, लेकिन अंदर ही अंदर अवैध धंधे से परेशान लोग काबिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। लोगों की परेशानियों को देखते हुए अखबार में खबर भी प्रकाशित की गई। इधर हाल ही में अंजना में व्यापक तौर पर लॉटरी के कारोबार को लेकर खबर प्रकाशित किया गया था। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के लिए यह बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से खुश लोगों ने थाना प्रभारी का धन्यवाद किया है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments