Homeगुमानीमदरसा इस्लामिया अब्दुल्लाहपुर में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी की आशंका को लेकर...
Maqsood Alam
(News Head)

मदरसा इस्लामिया अब्दुल्लाहपुर में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी की आशंका को लेकर शिक्षा सचिव को लिखा पत्र

:--उम्मीदवारों ने सात सीट पूर्व में फिक्स की जताई आशंका

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

गुमानी साहेबगंज जिला के बरहरवा अंचल अंतर्गत मदरसा इस्लामिया अब्दुल्लापुर आगलोई में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने सूबे के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार एवं साहेबगंज जिले के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

दिए गए पत्र में उम्मीदवारों ने पूर्व में ही सात सीट फिक्स की आशंका जताते हुए नाम की भी खुलासा कर दिया। शिकायत करने वालों में अफजल हुसैन, आलमगीर आलम, मोहम्मद कासिम, अंबर आलम, मोहम्मद सनाउल सहित ग्रामीणों ने पत्र में उल्लेख किया है कि मदरसा इस्लामिया अब्दुल्लाह पुर में शिक्षकों की बहाली को लेकर एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से 5 मार्च 2023 को जानकारी मिली कि उक्त मदरसा में कुल सात पद को लेकर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षक बहाली में फ़ाज़िल पद के लिए एक, आलिम पद के लिए एक, मौलवी पद के लिए एक, स्नातक प्रशिक्षक पद के लिए एक, मैट्रिक प्रशिक्षित पद के लिए एक, लिपिक पद के लिए एक एवं आदेशपाल के लिए एक पद की बहाली के लिए आवेदन 25 मार्च 2023 तक उम्मीदवारों से जमा लिया जाएगा एवं 26 मार्च 2023 को परीक्षा लेने के लिए राजस्थान इंटर हाई स्कूल में सेंटर रखा गया है। जिसके आलोक में उम्मीदवारों ने अपना अपना फॉर्म निबंधित डाक द्वारा उक्त मदरसा के सचिव के नाम भेज दिया गया। जिसके बाद हम लोगों ने उक्त मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव और प्रधान मौलवी से मुलाकात कर परीक्षा के संबंध में जानकारी हासिल किया। परंतु उक्त तीनों जिम्मेवार लोगों द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, यहां तक के उक्त लोगों द्वारा हम उम्मीदवारों को यह कहकर दुत्कार दिया गया कि परीक्षा देने से कुछ नहीं होने वाला यहां पूर्व से ही सब कुछ तय है। यहां तक कि सीट पूर्व से ही फिक्स होने की जानकारी भी दे दी गई।

उम्मीदवारों ने यह भी बताया कि मदरसा के सचिव, अध्यक्ष एवं प्रधान मौलवी की मिलीभगत से बहाली प्रक्रिया में नियमानुसार मदरसा बोर्ड पर तथा आसपास के सूचना पट्ट पर किसी भी प्रकार का चयन संबंधित कोई नोटिस नहीं चिपकाया गया है और पूर्व से सुनियोजित षड्यंत्र करके शिक्षकों की बहाली को लेकर अपनी निजी लोगों का चयन रुपया लेकर किये जाने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।

छात्रों ने उच्चाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए बहाली प्रक्रिया को डीसी की दिशा निर्देश पर कराने की मांग की है। इधर इस सम्बंध में मदरसा इस्लामिया के प्रधान मौलवी के मोबाईल पर तीन बार घण्टी बजने के बाद भी रिसीव नही किये, इसलिए उनका पक्ष नही लिया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments