समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुमला एवं लातेहार में आयोजित अंदर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकुड़ के नन्हे ऑलराउंडर क्रिकेटर सुमित सिंह ने धमाल मचा दिया है। आयोजित टूर्नामेंट के लीग ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ने का गौरव हासिल किया है। अपने बल पर पाकुड़ टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अब तक खेले गए लीग मैचों में सुमित सिंह ने कोडरमा के खिलाफ 76, जमशेदपुर के खिलाफ 22, हजारीबाग के खिलाफ 114, जामताड़ा के खिलाफ 39 और अंतिम लीग मैच में सरायकेला खरसावां के खिलाफ नाबाद 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इतना ही नहीं सुमित सिंह ने अंतिम लीग मैच में अपने कोटे के आठ ओवर की गेंदबाजी में महज 12 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया है। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए सुमित सिंह को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया है। बता दें कि सुमित सिंह पाकुड़ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लीग मैचों में कप्तानी पारी खेलते हुए सुमित सिंह ने पाकुड़ टीम को अहम जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाया है। इधर पाकुड़ टीम और सुमित सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन से खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। वहीं सुमित कुमार सिंह वर्तमान में जिला प्रशासन एवं बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड द्वारा संचालित पाकुड़ खेल अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।विदित हो कि यह अकादमी खिलाड़ियों को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में निःशुल्क क्रिकेट का प्रशिक्षण देती है। इनके कोच रणवीर सिंह राणू और प्रमोद नागलिया उर्फ लाला है.उन्होंने खुशी जाहिर की है और सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।