समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के चर्चित और नामचीन समाजसेवी में शामिल लुत्फल हक ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। उन्होंने शनिवार को जिदातो मिशन स्कूल में पढ़ने वाले 1500 छात्रों को स्वेटर और जूता-मोजा का वितरण किया। लुत्फल हक विद्यालय परिसर में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच स्वेटर और जूता-मोजा का वितरण किया। इस दौरान अतिथियों में शामिल रेव्हरन रौशन हांसदा, इमानुएल चित्रकार, रेव्हरन एस सोरेन, पास्टर शर्मिला सोरेन भी मौजूद थे। इन अतिथियों ने भी समाजसेवी लुत्फल हक के साथ बच्चों को स्वेटर और जूता-मोजा उपलब्ध कराया। वहीं विद्यालय की सचिव शुक्ला दत्ता ने लुत्फल हक की काफी प्रशंसा की और कहा कि इस महान कार्य के समाजसेवी लुत्फल जी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के विकास के लिए ऐसे उदार विचारों के व्यक्तियों की काफी जरूरत है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं। इन बच्चों को ठंड के मौसम में इन सामानों की काफी ज्यादा जरूरत थी। आज बच्चों को दिए गए स्वेटर के साथ जूता व मौजा से बच्चों को काफी राहत होगी। उन्हें ठंड से राहत मिलेगा और स्कूल आने में हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुत्फल हक जी ने हमारे विद्यालय के लिए जो काम करके दिया है, वो हम सिर्फ सोच ही सकते हैं। जिस दिन विद्यालय के भवनों की जर्जर स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया और सहयोग के लिए अनुरोध किया, उन्होंने पहली बार में ही हामी भर दी और एक बात पर उन्होंने स्कूल का एस्टीमेट बनाने को कह दिया। लाखों रुपए खर्च कर स्कूल का रिपेयरिंग और रंग रोगन के साथ-साथ एक नए भवन का भी निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय में पढ़ने वाले बेहद ही गरीब परिवार के छात्रों के बारे में जब उन्हें जानकारी दी गई, कि ठंड में उनके पास पहनने के लिए गर्म कपड़े नहीं है। इस पर लुत्फल हक जी ने तुरंत ही ऐसे बच्चों की सूची बनाने को कहा।
इसके बाद स्कूल की ओर से सूची बनाकर के दिया गया। उन्होंने 1500 बच्चों के लिए स्वेटर और जूता-मोजा स्कूल को उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि लुत्फल जी का पूरा विद्यालय परिवार आभार व्यक्त करती है और उनके इस नेक कार्य को हमेशा हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने परमेश्वर से प्रार्थना किया कि परमेश्वर लुत्फल जी को समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आशीर्वाद बनाए रखें। इस अवसर पर समाजसेवी लुत्फल हक ने कहा कि मुझे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद मुझे लगा कि ठंड में बच्चों को राहत दिलाने के लिए कुछ तो उपाय करना चाहिए। इसलिए मैंने 1500 बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर देने का काम किया। उन्होंने बच्चों से वादा किया कि जितने भी बच्चे यहां पढ़ रहे हैं, मैं आप सभी के साथ खड़ा हूं। किसी भी समय जरूरत पड़ने पर एक बार मुझे जानकारी दें। निश्चित रूप से मैं आपकी जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। मौके पर प्रधान अध्यापिका एलेन मेरिना हेंब्रम, कोणिका मरांडी एवं नीतू हाजरा आदि मौजूद थे।