Homeपाकुड़ियापेयजल एवं स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
Maqsood Alam
(News Head)

पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पूर्णेन्दु कुमार विमल@ समाचार चक्र

पाकुड़िया। प्रखंड के खकसा पंचायत में सौगात फाउंडेशन के तत्वावधान में जल जीवन मिशन अंतर्गत कला जत्था के माध्यम से गांव गांव टोले टोले में घूमकर आम जनों को स्थानीय पारंपरिक भाषा संस्कृति के माध्यम से जल एवं स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

alternatetext

इस बाबत कला जत्था के उषा हांसदा, सुमिता हेंब्रम, सृष्टि हेंब्रम आदि अन्य ने बताया कि संथाली गीत संगीत के माध्यम से आज कालीडीह, सरसाबान्ध, मटिया चुवां सहित अन्य गांवों में कला जत्था के माध्यम से लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई। लोगों को पीने का स्वच्छ पानी इस्तेमाल करने, चापानल के आसपास गंदा पानी को जमा होने से बचाने का प्रयास करने, पेयजल को हमेशा ढंककर रखने, पानी निकालने से पूर्व ठीक से हाथ धोने, साफ सुथरे पात्र में जल रखने सहित अन्यान्य विभिन्न प्रकार की स्वस्थ्यजनित जानकारियां देकर लोगों को जल एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई।

मौके पर दर्जनों की संख्या में मटिया चुवां गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments