समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पाकुड़ सदर प्रखंड के रहसपुर, हाटपोखर सहित केकेडीएम उच्च विद्यालय झिकरहट्टी पाकुड़ में पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख, विजय राजवंशी, मैनुल शेख, सायेम अली, याकूब अली ने संयुक रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को कहा गया कि कोई बीमार होता है, तो चिकित्सक के पास ले जाए, ना कि झाड़फूंक कराए। डायन प्रथा के बारे में कहा गया कि डायन बताकर प्रताड़ित करना कानूनी अपराध है। जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है। ऐसा जमीन जायदाद के लोभ में अक्सर किया जाता है। ऐसे अंधविश्वास पर विशेष रूप से जागरूकता फैलाई गई। साथ ही साइबर ठग द्वारा कई तरह से झांसे में लाकर निजी डिटेल्स मांग लेते है। ऐसे में सावधान सतर्क रहे। किसी भी प्रकार के झांसे में ना आएं। इसके अलावा डीएलएसए से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जागरूक किया गया।