हिरणपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 114 उर्दू प्राथमिक विद्यालय, मंझलाडीह तथा मतदान केंद्र संख्या 117 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतपहाड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संबंधित बीएलओ की मौजूदगी में बीडीओ दिलीप टुडू ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा लेकर अपना मत का प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।