मकसूद आलम/अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। मदरसा के छात्रों को पानी और लो वोल्टेज की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा। पानी के लिए ना ही छात्रों को खतरनाक खदान में जाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही छात्राओं को टैंकर के भरोसे रहना पड़ेगा। यह बातें सदर प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर में संचालित मदरसा कमरुल होदा निजामिया में पहुंचे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कही। अजहर इस्लाम शनिवार को संग्रामपुर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछने पहुंचे थे। इसी दौरान वे मदरसा कमरुल होदा निजामिया पहुंचे। उन्होंने मदरसा पहुंच कर पढ़ाई करने वाले छात्रों की समस्याओं से रूबरू हुए। मदरसा कमेटी से लंबी बातचीत कर तमाम समस्याओं को जाना और समझा। मदरसा के मौलाना अंजर से भी उन्होंने बातें की। मदरसा कमेटी और मौलाना अंजर की ओर से युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम को बताया गया कि मदरसा में पानी और लोग वोल्टेज की बड़ी समस्या है। जिससे यह पढ़ने वाले 2188 गरीब छात्र-छात्राओं को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मदरसा कमेटी ने बताया कि तीन-तीन बार बोरिंग फेल हो गया है। जिस वजह से पानी की समस्या का समाधान निकालना मुश्किल हो गया है। मदरसा कमेटी ने यह भी बताया कि लड़के तो नहाने या कपड़ा धोने के लिए थोड़ी दूर पर स्थित बंद पड़े पत्थर खदानों में चले जाते हैं। लेकिन लड़कियां खदान नहीं पहुंच पाती है। लड़कियों के लिए बड़ी मुश्किल से टैंकर से पानी लाना पड़ता है। यह भी जानकारी दिया गया कि लो वोल्टेज से पढ़ाई में तो परेशानी होती ही है। भीषण गर्मी में पंखे भी नहीं चलते और छात्रों को काफी परेशानी से जूझना पड़ता है। अजहर इस्लाम ने मदरसा कमेटी को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द दोनों समस्याएं दूर होगी। पानी की समस्या को दूर करने के लिए आस-पास में इंजीनियर से मिट्टी का जांच कराया जाएगा। जिस जगह पर पानी मिलने की संभावना रहेगी, वहां डीप बोरिंग कराया जाएगा। वहां से पानी लाने के लिए अगर पाइपलाइन बिछाना पड़े, तो बिछाया जाएगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि मुस्लिम समाज में गरीबी और अशिक्षा बड़ी समस्या है। इसलिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संग्रामपुर ही नहीं, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कई मदरसा संचालित है। जहां गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रहने और खाने-पीने की भी व्यवस्था रहती है। इससे समाज के बच्चों को एक प्लेटफार्म मिलता है। जिसके सहारे गरीब परिवार के बच्चे आगे बढ़ते हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि बहुत ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके माता-पिता नहीं है या पिता छोड़ कर चले गए हैं, मां अकेली है। अन्य दूसरी परिस्थितियों में भी दर्जनों सैंकड़ों गरीब परिवार के बच्चें शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। यहां तक की खाने पीने के भी लाले पड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए ग्रामीणों के सहयोग से संचालित मदरसा मिल का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संग्रामपुर मदरसा में भी काफी संख्या में गरीब बच्चें पढ़ते हैं। उनकी परेशानियों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। पानी और लो वोल्टेज की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। आने वाले समय में मदरसा में जो भी सहयोग हमसे होगा, जरूर करेंगे। इस मौके पर काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे। बता दें कि पाकुड़ के जानकीनगर गांव के रहने वाले मशहूर उद्योगपति अली अकबर उर्फ अली बाबू के सुपुत्र अजहर इस्लाम व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा में गहरी रुचि रखते हैं।