समाचार चक्र संवाददता
पाकुड़ । जिले के हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत में मनरेगा योजना व मंझलाडीह पंचायत में 15 वें वित आयोग से क्रियान्वित योजना में प्राप्त शिकायतों के आलोक में उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर के द्वारा जिला स्तरीय जांच दल गठित कर मामले की जांच कराई गई।
जांच दल के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में पंचायत बड़तल्ला में मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण योजना तथा मंझलाडीह पंचायत में 15 वें वित्त आयोग से क्रियान्वित पीसीसी सड़क निर्माण योजना, कुल 02 योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई वित्तीय अनियमितता के लिए संबंधित दोषियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हिरणपुर को निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य कुल 10 योजनाओं में पायी गई त्रुटि के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हिरणपुर से स्पष्टीकरण की माँग की गई है।