Homeपाकुड़आग लगने से बस स्टैंड की कई दुकानें जलकर राख
Maqsood Alam
(News Head)

आग लगने से बस स्टैंड की कई दुकानें जलकर राख

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

विज्ञापन

Drona

अमड़ापाड़ा। स्थानीय बस स्टैंड के निकट मुख्य सड़क किनारे स्थित एक फर्नीचर, एक नास्ता दुकान और एक गुमटी में अचानक आग लग जाने से सब जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गत मंगलवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बस स्टैंड के समीप तीन दुकान पर अचानक आग लग गई। आग की सूचना दुकानदारों को मिली। आनन फानन बगल के दुकानदार एवं आस पड़ोस के लोगों ने हर संभव प्रयास कर धधकती आग पर पानी का छिड़काव कर आग पर किसी तरह काबू पा लिया। ज्यों ही घटना की सूचना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा को मिली वो तत्क्षण गंभीर हुए और एसआई सालवाहन भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। मामले की आवश्यक जानकारी लिया। आगजनी की इस घटना की सूचना मिलते ही बीजीआर एवं डीबीएल कोल कंपनी की पानी टैंकर भी घटनास्थल पर पहुँची। पानी का छिड़काव कर आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया। वहीं इस घटना में फर्नीचर दुकान में रखे लकड़ी के पलंग, टेबुल, कुर्सी, आदि समान जलकर राख हो गए। नास्ता दुकान में रखे बर्तन, राशन का सामान सहित अन्य सामान भी जल गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। तत्काल आग लगने के पुख्ता कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है फिर भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नास्ता दुकान का कोयला-चूल्हा अगलगी की वजह हो सकती है। अगलगी की इस घटना में विभिन्न दुकानदारों ने लाखों रुपए की क्षति की संभावना जताई है।

विज्ञापन

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments