विक्की@समाचार चक्र
विज्ञापन

पाकुड़िया। नासूर बनती बिजली की समस्या और जन शिकायतों के मद्देनजर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने रविवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक तथा एसी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने महेशपुर एवं पाकुड़िया की लचर विद्युत आपूर्ति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर लगातार विभाग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली काटी जा रही है। क्षेत्र में बमुश्किल महज 2 से 3 घंटा ही बिजली मिल पा रही है। बिजली के कारण अस्पताल में रखे कई प्रकार की दवा, बच्चों की पढ़ाई, सिचाई एवं घर के काम-काज प्रभावित हो रहे है। लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। उपासना मरांडी ने कहा कि बिजली की समस्या का त्वरित समाधान चाहिए। महाप्रबंधक और एसी ने शिकायतों पर गौर फरमाते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि 16 सितंबर से क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली दी जाएगी।
विज्ञापन
