हिरणपुर– रामनवमी त्यौहार को लेकर हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के उपस्थिति में रविवार को संपन्न हुआ। 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक चलने वाले मवेशी हाट हिरणपुर में श्री रामनवमी मेला समारोह विस्तृत चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव को ध्यान में रखकर हर पहलू पर बैठक में चर्चा की गई।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने पिछले वर्ष के आयोजन का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की यहां के लोगों में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना कूट-कूट कर भरी है। यहां गंगा जमुनी की परंपरा कायम है। उन्होंने आयोजकों और आमलोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह के भड़काऊ एवं किसी भी धार्मिक भावना को आहत करने वाला गीत संगीत एवं कार्यक्रम पर सभी सचेत रहेंगे ताकि किसी की भावना को ठेस ना लगे।
उन्होंने कहा हिरणपुर थाना प्रभारी पूजा कमेटी के अंदर ट्रैकिंग रहेंगे, प्रशासनिक दृष्टि से जुलूस के दिन बेरियर लगेगा और मैं खुद जुलूस में शामिल रहूंगा। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बैठक में आगंतुक लोगों से संबोधन में कहा कि आपका व्यवहार सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण है।
वहीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सब से आग्रह किया कि अगर किसी तरह का कोई परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें। वही 30 मार्च को गुरुवार होने के कारण पूजा कमेटी के द्वारा 31 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकालने के फैसला का स्वागत किया। जबकि माहे रमजान को ध्यान में रखते हुए 8:00 से 9:30 तक पूजा मंडप से ध्वनि विस्तारक यंत्र से साउंड फैलाने पर रोक लगाई। वही पूजा पंडाल में धीमी आवाज से गीत संगीत बजाने की अनुमति दिये गए।
इधर बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी ने आयोजक कमिटी से तैयारी का जायजा लेते हुए कहा कि पूजा कमेटी के द्वारा ड्रोन, सीसीटीवी, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था एवं ब्रेकेटिंग के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
कमेटी के सदस्यों द्वारा रामनवमी त्योहार के समापन तक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था थाना परिसर में रखने का आग्रह किया गया जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अलावे प्रखंड प्रमुख राखी हांसदा, उप प्रमुख अब्दुल गनी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद ताहिर, मोहनलाल भगत, दंगापारा मुखिया बाले हेंब्रम, पिंटू भगत, मोहम्मद समद अंसारी, सुकुमार सेन, राजेश प्रसाद भगत, विकास कुमार दास, मुन्ना कुमार भगत, चंदन भगत, वापी यादव सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य पूजा कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।