समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों की 11वीं पुण्यतिथि पर जिले के सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवानों ने समाहरणालय स्थित बलिहार पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की.मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल,पुलिस कप्तान प्रभात कुमार,एसडीपीओ महेशपुर, मुख्यालय डीएसपी के अलावा जवानों ने शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.अधिकारियों व जवानों ने पुलिस केंद्र में भी शहादत दिवस पर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर मौजूद शहीदों के परिजन, निजी चालक को डीसी एवं मौजूद अधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व उनकी टीम में शामिल जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.डीसी ने कहा कि आने वाले समय में जिला प्रशासन बलिहार पार्क को सजाने और संवारने का काम करेगी. साथ ही शहीद अन्य पांच जवानों की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.इधर पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारीयों को तुरंत शहीद हुए अन्य जवानों की मूर्ति लगाने के निर्देश दिए,कहा जितना जल्द हो खूबसूरत शहीद हुए जवानों की प्रतिमा स्थापित की जाए.

ऐसे शहीद हुए थे एसपी सहित जवान—-
बता दें कि 2 जुलाई 2013 को दुमका में आयोजित डीआईजी की बैठक में भाग लेने एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवान गए थे. पाकुड़ लौटने के दौरान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी नाला के निकट नक्सली मुठभेड़ में एसपी अमरजीत बलिहार,जवान अशोक कुमार श्रीवास्तव,चंदन थापा, मनोज कुमार हेब्रंम,संतोष कुमार शर्मा एवं राजीव कुमार शर्मा शहीद हो गए थे.इसके अलावा निजी चालक धनराज मड़ैया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई थी.
