राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़ । शनीवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त ने आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी के साथ बैठक की।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 7094 है। जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 4400 है। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 23 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाया गया है। प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं/ओएमआर सीट को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रौशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट लेंगे और परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, सभी बीईईओ समेत अन्य उपस्थित थे।