समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। एमडीएम योजना का चावल हेरा फेरी और राशि गबन के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर की प्रधान शिक्षिका माबिया खातून के खिलाफ कार्रवाई हुई है। शिक्षा विभाग ने उन्हें उमवि इस्लामपुर से हटाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरसा में प्रतिनियुक्त किया है। बीईईओ सुमिता मरांडी ने उन्हें 24 घंटे के अंदर स्कूल में कार्यरत शिक्षक शोएब अख्तर को प्रभार देने का आदेश जारी किया है। आदेश पत्र में बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा है कि प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर 28 अगस्त को जांच किया गया। इस जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सत्य प्रतीत हो रहा है। एमडीएम जैसी महत्वपूर्ण योजना में चावल की हेरा फेरी और राशि की अवैध निकासी का मामला सत्य प्रतीत हो रहा है। बीईईओ ने 24 घंटे के अंदर स्कूल में कार्यरत शिक्षक शोएब अख्तर को प्रभार सौंपने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि गत 21 अगस्त को स्कूल का चावल बेचने से संबंधित वीडियो वायरल किया गया था। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं संयोजिका सहित अन्य सदस्यों ने डीएसई मुकुल राज को शिकायत किया था। प्रधान शिक्षिका पर अध्यक्ष और संयोजिका का नकली हस्ताक्षर कर 03 लाख 23,000 रुपए की गलत निकासी का आरोप भी लगाया था। डीएसई मुकुल राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईईओ सुमिता मरांडी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। बीईईओ ने मंगलवार को स्थलीय जांच कर प्रधान शिक्षिका के विरोध उक्त कार्रवाई की है।